महतारी सदनों के निर्माण से महिलाओं को मिलेगा आत्मनिर्भरता का नया मंच, कुल लागत 52 करोड़ 20 लाख रुपये!Construction of Mahtari Sadans will give women a new platform for self-reliance, total cost Rs 52 crore 20 lakh!

महतारी सदनों के निर्माण से महिलाओं को मिलेगा आत्मनिर्भरता का नया मंच, कुल लागत 52 करोड़ 20 लाख रुपये!Construction of Mahtari Sadans will give women a new platform for self-reliance, total cost Rs 52 crore 20 lakh!



 रायपुर - उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने 179 महतारी सदनों के निर्माण हेतु 52 करोड़ 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। यह महतारी सदन ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में बनने वाले ये महतारी सदन महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने में सहायक होंगे। इस योजना के तहत प्रत्येक महतारी सदन का निर्माण लगभग 2500 वर्गफुट में किया जाएगा, जिसमें कमरे, बरामदा, हाल, किचन, स्टोररूम और सामुदायिक शौचालय जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इसके अलावा, पानी की सुविधा के लिए ट्यूबवेल और वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।

श्री विजय शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से महिलाओं द्वारा बैठने की जगह की कमी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते महतारी सदनों का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत अभियान महिलाओं की क्षमता को राष्ट्रीय विकास से जोड़ता है।

इस योजना के तहत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कार्य के लिए मानक डिज़ाइन और प्राक्कलन तैयार किया गया है। प्रति महतारी सदन की लागत 29.20 लाख रुपये होगी, जिसमें से 24.70 लाख रुपये महतारी सदन योजना के बजट से और 4.50 लाख रुपये स्वच्छ भारत मिशन के बजट से उपलब्ध कराए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना का पहला चरण शुरू हो गया है और अगले 5 वर्षों में प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में महतारी सदनों का निर्माण किया जाएगा। इन सदनों के निर्माण से महिलाओं की सुरक्षा के लिए बॉउंड्रीवाल भी बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें सुरक्षित वातावरण में काम करने का अवसर मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post