भिण्ड पुलिस की बड़ी करवाई ,गुम हुये 51 लाख रूपय के 221 मोबाइलो को खोजा khoja Aajtak24 News |
भिण्ड - पुलिस अधीक्षक डॉ.असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक को लगातार गुम हुए मोबाईलो के आवेदन प्राप्त हो रहे थे जिसपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा भिण्ड जिले के सभी थानों को CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाईल ट्रैस कर थाना स्तर पर एवं सायबर सेल टीम को शीघ्र बरामद करने को निर्देशित किया गया था जिस पर डीएसपी दीपक तोमर एवं नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार उईके के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम एवं जिले के सभी थानों की टीम के द्वारा गुम हुए कई कंपनियों के 221 मोबाइलो को खोजा गया जिसपर पुलिस अधिक्षक के द्वारा प्रेस वार्ता करके जानकारी दी एवं मोबाइल मालिकों को सोफ दिए गए मोबाइल पाकर लोगो ने भिण्ड पुलिस का धन्यवाद एवं आभार किया जिसमे मोबाइल खोजने की सबसे पहली प्राथमिकता देहात थाना के कंप्यूटर ऑपरेटर ज्ञानेंद्र मिश्रा की रही जिन्होंने जिले के सभी थानों से जायदा मोबाइलों को खोजा जिले के सभी थानों से 221 मोबाइलों को खोजा गया था जिसमे 76 मोबाइल देहात ज्ञानेंद्र मिश्रा के द्वारा खोजे गए सभी मोबाइलों की कीमत 51, लाख रुपये बताई गई हैं जिनको जिला भिण्ड , (उ०प्र०, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट, झारखण्ड, केरल, अराम, छत्तीसगढ) जैसे कई राज्यों से बरामद किए गए मोबाइल स्टूडेंट ग्रहणी महिला, अध्यापक, पत्रकार एवं अन्य लोगो के थें। इनमे से कुछ आवेदक वैसे भी थे है जिन्हीने मोबाईल खोंने के बाद मोबाइलो को अभी तक खरीद ही नही पाया मोबाइल पाकर लोगो में खुशी छा गई एवं फूल माला लेकर पुलिस का सम्मान करने कंट्रोल रूम पहुंचे और पुलिस का सम्मान किया साथ ही मोबाईल पाकर पुलिस एवं पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद किया गया सराहनीय भूमिका-सायवर सेल टीम प्रभारी सत्यवीर सिहं, प्रआर.प्रमोद पाराशर, प्रआर.महेश कुमार, प्रआर.सतेन्द्र यादव, आर.आनन्द दीक्षित, आर.राहुल यादव, आर.हरपाल, आर.पवन यादव थाना स्तर पर कार्यरत टीम आर.ज्ञानेन्द्र मिश्रा थाना देहात, आर.सर्वेश तोमर थाना गोहद चौराहा, आर.विवेक करन थाना सिटीकोतवाली, आर.मोनू किरार थाना मौ, आर. पदम सिंह रावत थाना मेहगावं, की महत्व पूर्ण भूमिका रही।