![]() |
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का ऐसा है करोड़ों रुपए का मेंटेनेंस |
इंदौर - पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर शहर में हर वर्ष लोकधन के करोड़ों रुपए मेंटेनेंस के खर्च करती है। यह मेंटेनेंस इतना घटिया किया जाता है कि हल्की हवा चलने पर ही कई घंटे तक बिजली गुल हो जाती है। लोगों का तो यह भी कहना है कि मेंटेनेंस किया ही नहीं जाता है और करोड़ों रुपए लोकधन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया जाता है। गुरुवार सुबह ही बिजली कंपनी के गुमास्ता नगर झोन द्वारा सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक मेंटेनेंस के नाम पर फीडर बंद रखा गया। इस दौरान गुमास्ता नगर झोनल कार्यालय क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र की एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों बिजली गुल रही। लोग गुमास्ता नगर झोनल कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर फोन लगाते रहे, लेकिन वहां से फोन रिसीव नहीं किया गया। इसके बाद रहवासियों ने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर फोन किया, तो वहां से ऑपरेटर ने कहा कि आप झोनल कार्यालय पर शिकायत करें। शिकायतकर्ता रहवासियों द्वारा जब ऑपरेटर से यह कहा गया कि झोनल कार्यालय पर कोई सुनवाई नहीं की जाती तो बिजली कंपनी की ऑपरेटर ने कहा लिखित में आवेदन देकर आएं। इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि गुमास्ता नगर झोनल कार्यालय के अधिकारी अव्वल तो शिकायत लेते ही नहीं है। यदि ले लेते हैं तो रिसीविंग नहीं देते। बाद में इनकार कर देते हैं कि हमें किसी प्रकार की कोई शिकायत ही नहीं मिली। ऐसे में बिना रिसीविंग के आवेदक भी परेशान होकर यह साबित नहीं कर पता कि उसने शिकायत की है। उधर, करोड़ों रुपए लोकधन हर वर्ष मेंटेनेंस के नाम पर मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों द्वारा खर्च बात कर लोगों को सिर्फ और सिर्फ परेशानी ही दी जाती है। ऐसा मेंटेनेंस किस काम का जो हल्की आंधी में ही बत्ती गुल कर दे।