![]() |
चूरू के गोपालपुरा में खनन श्रमिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य परीक्षण में 44 श्रमिक शामिल Awareness program for mining workers in Gopalpura, Churu, 44 workers included in health test. |
चूरू - स्वास्थ्य विभाग और खनन विभाग ने मिलकर सिलिकोसिस बीमारी की रोकथाम और पहचान के लिए खनन क्षेत्र ग्राम गोपालपुरा में जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश ने खान श्रमिकों को सिलिकोसिस से बचाव और रोकथाम के तरीकों के बारे में जानकारी दी। सहायक खनि अभियंता नोरंगलाल मेघवाल ने श्रमिकों को खान और स्टोन क्रेशर पर कार्य करते समय हेलमेट, सेफ्टी शूज, सेफ्टी जैकेट और डस्ट मास्क जैसे सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला।
कैम्प के दौरान खान श्रमिकों को 40 डस्ट मास्क वितरित किए गए और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 44 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर डॉ. शीतल प्रजापत (मेडिकल ऑफिसर), रामप्रसाद माली (एसएलटीएस), विकास तूनगरिया (लैब टैक्निशियन), रविन्द्र (सीएचओ), चन्दा देवी (एएनएम) और अर्जुनराम (खनि कार्यदेशक) उपस्थित रहे।