कोण्डागांव पुलिस की कार्रवाई: 25.40 टन अवैध लोहा कबाड़ ले जा रहे दो आयसर ट्रक जब्त Kondagaon police action: Two Eicher trucks carrying 25.40 tonnes of illegal iron scrap seized. |
कोण्डागांव - जिले की पुलिस और साइबर टीम ने अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए की गई सघन जांच में जगदलपुर से रायपुर जा रहे दो आयसर ट्रकों से 25.40 टन लोहा कबाड़ जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री वाय. अक्षय कुमार के निर्देश पर, अति. पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल और अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना कोण्डागांव ने यह कार्रवाई की।
सूचना पर नाकाबंदी:
7 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि जगदलपुर की ओर से दो आयसर ट्रकों में अवैध लोहा कबाड़ ले जाया जा रहा है। इस पर मर्दापाल चौक के पास नाकाबंदी की गई, जहां दोनों ट्रक—सी.जी. 17 के.एक्स. 2750 और सी.जी. 27 के.एक्स. 2749—को रोका गया।
कागजात न होने पर कार्रवाई:
वाहन चालकों जमील अहमद और लवकेश कुमार से जब लोहा कबाड़ ले जाने के कागजात मांगे गए, तो उन्होंने कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किया। इस पर दोनों चालकों के खिलाफ बी.एन.एस.एस. की धारा 35 (1+6) और धारा 303(2) के तहत कार्रवाई की गई।
जब्त सामग्री:
दोनों वाहनों और 25.40 टन लोहा कबाड़ को विधिवत जप्त कर लिया गया है।
विशेष योगदान:
इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, सउनि. रामकृष्ण जैन, प्र.आर. 279 अशोक मरकाम और साइबर टीम का विशेष योगदान रहा है।
यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और स्थानीय पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है।