जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का आयोजन 25 अक्टूबर को सद्भावना भवन मरवाही में Tribal pride commemoration program organized on 25th October at Sadbhavna Bhawan Marwahi

जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का आयोजन 25 अक्टूबर को सद्भावना भवन मरवाही में Tribal pride commemoration program organized on 25th October at Sadbhavna Bhawan Marwahi



गौरेला पेंड्रा मरवाही - छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, कला एवं अन्य क्षेत्रों में जनजातीय समुदाय के विशेष योगदान को सम्मानित करने के लिए 25 अक्टूबर, शुक्रवार को सुबह 11 बजे सद्भावना भवन मरवाही में जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची होंगे। यह कार्यक्रम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मरवाही के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष मरवाही श्री किशन ठाकुर, जनपद अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, जिला पंचायत सदस्य श्री शुभम पेन्द्रो, अध्यक्ष वनवासी विकास समिति डॉ. कैलाश सिंह मरकाम, राज्य जनजातीय आयोग के पूर्व सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, सामाजिक कार्यकर्ता श्री ओमकार ओट्टी, श्री दयाचंद पोर्ते और सर्व आदिवासी समाज की महिला प्रभारी जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रियदर्शनी सिंह नहरेल शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला संयोजक श्री जनार्दन प्रसाद श्रीवास उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशिक्षण अधीक्षक आईटीआई मरवाही श्री एस एन बैगा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का आयोजन 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती जयंती से लेकर 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती तक जनजातीय समुदाय की भावनाओं के अनुरूप किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जनजातीय समाज और संस्कृति के गौरवशाली इतिहास के प्रति सम्मान, प्रेम एवं जागरूकता को बढ़ाने का उद्देश्य रखता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post