महासमुंद में रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई: 2 हाइवा वाहन जप्त Action taken against illegal sand excavation in Mahasamund: 2 Hiva vehicles seized

 

महासमुंद में रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई: 2 हाइवा वाहन जप्त Action taken against illegal sand excavation in Mahasamund: 2 Hiva vehicles seized



महासमुंद - कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के आदेश पर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। खनिज अधिकारी श्री सनत साहू ने बताया कि खनिज विभाग और पुलिस जांच चौकी सिरपुर ने गुरुवार की रात को ग्राम बल्दाकाछर (बलौदाबाजार) में औचक जांच के दौरान 2 हाइवा वाहनों को अवैध रेत परिवहन करते हुए जप्त किया। जप्त वाहनों को थाना तुमगांव की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post