![]() |
रायपुर पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ छात्रों को किया जागरूक, पखवाड़ा 19 अक्टूबर तक जारी Raipur Police made students aware against cyber fraud, fortnight continues till October 19 |
रायपुर - रायपुर पुलिस ने साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज आर0डी0 तिवारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक आत्मानंद स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 संतोष सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया, जिसमें 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आम नागरिकों को साइबर ठगी के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक अमन झा और थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों को साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न पहलुओं और इससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर पुलिस स्टाफ ने छात्रों को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं, ताकि वे साइबर धोखाधड़ी से सुरक्षित रह सकें।
यह पहल बच्चों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें तकनीकी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करने में मदद करेगी।