सदस्यता सूची का प्रकाशन 15 अक्टूबर को, जय शक्ति महिला साख सहकारी समिति में दावा-आपत्ति आमंत्रित Publication of membership list on October 15, claims and objections invited in Jai Shakti Mahila Credit Cooperative Society

 

सदस्यता सूची का प्रकाशन 15 अक्टूबर को, जय शक्ति महिला साख सहकारी समिति में दावा-आपत्ति आमंत्रित Publication of membership list on October 15, claims and objections invited in Jai Shakti Mahila Credit Cooperative Society


गौरेला पेंड्रा मरवाही - जय शक्ति महिला साख सहकारी समिति पेण्ड्रा की सदस्यता सूची का पहला प्रकाशन 15 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इरशाद सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सूची पर यदि किसी सदस्य को कोई दावा या आपत्ति हो, तो उन्हें इसे 22 अक्टूबर 2024 तक लिखित में, आवश्यक प्रमाण के साथ, कार्यालय समय में प्रस्तुत करना होगा।

दावा और आपत्तियों के निराकरण के बाद ही सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत समिति के सदस्यों को अपनी सदस्यता की पुष्टि करने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा।

सदस्यता सूची के प्रकाशन को लेकर स्थानीय महिलाओं में उत्सुकता देखी जा रही है, जो समिति के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहती हैं। समिति द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post