गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्थानीय अवकाश की तिथि बदली, अब 12 नवम्बर को देवउठनी एकादशी पर रहेगा अवकाश Date of local holiday changed in Gaurela Pendra Marwahi, now holiday will be on Devuthani Ekadashi on 12th November.


गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्थानीय अवकाश की तिथि बदली, अब 12 नवम्बर को देवउठनी एकादशी पर रहेगा अवकाश Date of local holiday changed in Gaurela Pendra Marwahi, now holiday will be on Devuthani Ekadashi on 12th November.


 गौरेला पेंड्रा मरवाही - कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के तहत जिले में स्थानीय अवकाश की तिथि में संशोधन किया है। पहले 1 नवम्बर 2024 को गोवर्धन पूजा के दिन स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई थी।

हालांकि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 1 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस कारण, अब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 12 नवम्बर 2024 को देवउठनी एकादशी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

इस संशोधन से जिले के नागरिकों को देवउठनी एकादशी के अवसर पर विशेष रूप से धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post