बालोद - शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 11वीं में लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य साधना अनुपम दलेला ने जानकारी दी कि इस चयन परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2025 को किया जाएगा।
प्राचार्य दलेला ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर की जा रही है। इस प्रवेश परीक्षा में वही छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं, जो शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत हैं और जिनका जन्म 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच हुआ है।
इच्छुक छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि वे समय पर पंजीकरण कर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त करें।
Tags
balod