![]() |
शेयर बाजार के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी: पीयूष जायसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज Fraud of Rs 10 lakh in the name of stock market: FIR registered against Piyush Jaiswal |
जांजगीर चांपा - श्री हरि प्रोपर्टीज के मालिक पीयूष जायसवाल पर बम्हनीडीह थाने में 2 अक्टूबर को एक ग्रामीण द्वारा दस लाख रुपये धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने शेयर बाजार में पैसे लगाने के नाम पर प्रार्थी से 10 प्रतिशत ब्याज देने का झांसा देकर पैसे उधार लिए।
प्रार्थी महेन्द्र कुमार पटेल ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे और अन्य लोगों को लालच देकर पैसे उधार लिए। इसके बाद न तो ब्याज का भुगतान किया गया और न ही उधार लिया गया पैसा वापस किया गया। पीयूष जायसवाल की संदिग्ध गतिविधियों के चलते यह मामला उजागर हुआ है, जिसमें आरोप है कि उसने जमीन खरीदी बिक्री में भी बड़ा फर्जीवाड़ा किया है।
मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही पीयूष गायब हो गया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके मित्र के माध्यम से उसे पीयूष के बारे में जानकारी मिली थी, जिसने शेयर बाजार में पैसे लगाने का लालच दिया। प्रार्थी ने पहले एक लाख रुपये दिए और शेष नौ लाख रुपये अपने पिता से उधार लेकर दिए।
बम्हनीडीह थाना के टीआई दिनेश यादव ने पुष्टि की है कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला दर्शाता है कि रियल स्टेट के कारोबार में फर्जीवाड़े का बढ़ता खतरा और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की जरूरत को और भी महत्वपूर्ण बनाता है।