कोरबा पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब के सिंडिकेट का पर्दाफाश, 577 लीटर शराब जब्त Korba Police busts illegal raw Mahua liquor syndicate, seizes 577 liters of liquor

कोरबा पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब के सिंडिकेट का पर्दाफाश, 577 लीटर शराब जब्त Korba Police busts illegal raw Mahua liquor syndicate, seizes 577 liters of liquor


 कोरबा  -  कोरबा पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री करने वाले एक सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 577 लीटर अवैध शराब जब्त की है, साथ ही शराब बनाने वाले भट्टी और संबंधित सामग्री को भी ध्वस्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने अवैध शराब बिक्री पर काबू पाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। उनके मार्गदर्शन में पुलिस ने क्षेत्र में मुखबिरों को सक्रिय किया, जिसके परिणामस्वरूप लगातार छापेमारी की जा रही है।

छापे और जब्ती का विवरण:

  • ग्राम बुंदेली: चौकी प्रभारी रजगामार द्वारा की गई छापेमारी में 58 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
  • ग्राम नेवसा: थाना हरदीबाजार पुलिस ने 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की।
  • ग्राम सिरकी: थाना दीपका पुलिस ने 4 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की।
  • ग्राम चीतापाली: थाना उरगा पुलिस ने तीन स्थानों पर छापेमारी कर 500 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की।

इसके अलावा, थाना बाँकीमोगरा और थाना कटघोरा के क्षेत्रों में जन चौपाल आयोजित कर नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।

इस वर्ष, कोरबा पुलिस ने कुल 527 प्रकरणों में 8852 लीटर शराब जब्त की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 23% की वृद्धि दर्शाता है। पुलिस का कहना है कि नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों को जारी रखा जाएगा, और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post