वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल का रायपुर स्थांतरण होने पर दी गई विदाई vidai Aajtak24 News

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल का रायपुर स्थांतरण होने पर दी गई विदाई vidai Aajtak24 News 

मुंगेली - जिले में पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजाशंकर जायसवाल का रायपुर स्थान्तरण होने पर स्मृति चिन्ह एवं गणेश जी की मूर्ति भेंट कर विदाई दी गई। कार्यालय पुलिस अधीक्षक के सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह में कलेक्टर श्री राहुल देव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पुष्प भेंटकर नए जगह पदस्थापना होने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि अधिकारियों का स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जिले में कामकाज की खुलकर सराहना की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि मुंगेली जिले में काम करना उनके लिए बेहतर अनुभव रहा, वे इसे हमेशा याद रखेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, श्री विवेक शुक्ला सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय मौजूद रहे। बता दे कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल का स्थानांतरण उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर अटल नगर किया गया है। जिले के नए पुलिस अधीक्षक अब श्री भोजराम पटेल होंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post