स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रहा विस्तार, मरीजों को दिया जा रहा निःशुल्क डायलिसिस उपचार upchar Aajtak24 News


स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रहा विस्तार, मरीजों को दिया जा रहा निःशुल्क डायलिसिस उपचार upchar Aajtak24 News

बलरामपुर - आमजनो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर विस्तार किए जा रहे है। परिणाम स्वरूप क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा में बदलाव नजर आ रहा है, ऐसे ही बदलाव की झलक जिला अस्पताल में देखने को मिल रही है। जिसमे अब तक 800 मरीजों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० बसंत कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में किडनी रोग सबसे बड़ी समस्या है। किडनी संबंधी बीमारी होने पर डायलिसिस का सलाह चिकित्सक देते है। डायलिसिस कराना हर किसी के लिए संभव नही हो पाता है क्योंकि इस पर हर माह हजारों रूपये खर्च होते है। इसके साथ ही जहां पहले मरीजों को डायलिसिस हेतु अम्बिकापुर या रायपुर जाना पड़ता था लेकिन अब स्वास्थ्य क्षेत्र में विस्तार करते हुए जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क सुविधा मिले इस हेतु जिला चिकित्सालय में यह सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें जिला खनिज न्यास से तीन डायलिसिस यूनिट व साई संजीवनी ट्रस्ट से दो डायलिसिस यूनिट उपलब्ध करायी गयी गई है। डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय बलरामपुर के कक्ष क्रमांक-42 में डायलिसिस की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है जिसमे अब तक 800 मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा चुकी है। वर्तमान में 12 मरीज डायलिसिस की सुविधा ले रहे है। अब जिले के लोगों को डायलिसिस हेतु सुविधा जिले में उपलब्ध हो रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के लोगों से डायलिसिस की सुविधा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने एवं जानकारी देने की अपील भी की है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post