पत्थर मुंडला आईएसबीटी स्टैंड से बसों का आवागमन शुरू suru Aajtak24 News

 

सीईओ सिंह ने एआईसीटीएसएल की बसों को किया रवाना 


इंदौर - पत्थर मुंडला स्थित आईएसबीटी से आज सुबह बसों का आवागमन शुरू हो गया। स्टैंड के शुभारंभ पर सबसे पहले सीईओ दिव्यांक सिंह ने एआईसीटीएसएल की बसों को रवाना किया। वहीं अहमदाबाद, उदयपुर जयपुर और पुणे से बसें भी स्टैंड पहुंची। सीईओ दिव्यांक सिंह ने बस चालक-कंडक्टर और ऑटो रिक्शा-ई रिक्शा वालों को भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही यह भी बताया कि एआईसीटीएसएल की तरफ से यात्रियों की सुविधा का भी पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। सीईओ दिव्यांक सिंह ने बताया कि आज सुबह 6:30 पत्थर मुंडला स्थित आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) बस स्टैंड का शुभारंभ हो गया। सबसे पहले यहां अहमदाबाद, उदयपुर, जयपुर और पुणे से बसों के माध्यम से यात्री पहुंचे। यात्रियों को अपने गंतव्य तक ले जाने के लिए यहां ऑटो और ई रिक्शा की भी व्यवस्था रही। साथ ही यात्रियों के लिए एआईसीटीएसएल की तरफ से पिकअप और ड्रॉप वाहन भी उपलब्ध हैं। बस स्टैंड पर यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। फिलहाल एआईसीटीएसएल की एक दर्जन बसों का संचालन यहां से शुरू किया गया है। धीरे-धीरे यहां से अन्य प्रकार की बसों का संचालन भी शुरू हो जाएगा। आईएसबीटी पर सबसे पहले अहमदाबाद की बस पहुंची है, जिसके ड्राइवर कंडक्टर और यात्रियों का स्वागत किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post