जिले के एएसआई विराट विशी, सोहन सिंह व चंदेश्वर राम पदोन्नत होकर बने एसआई si Aajtak24 News

 

जिले के एएसआई विराट विशी, सोहन सिंह व चंदेश्वर राम पदोन्नत होकर बने एसआई si Aajtak24 News

सूरजपुर - बीते दिन पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा एएसआई से एसआई के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया है जिसमें सूरजपुर जिले के 3 एएसआई विराट विशी, सोहन सिंह व चंदेश्वर राम के नाम शामील है। गुरूवार, 05 सितम्बर 2024 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने पदोन्नत हुए तीनों अधिकारियों के कंधों पर स्टार लगाकर एसआई पद पर पदोन्नति दी। उन्होंने पदोन्नत हुए एसआई के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें कहा कि सेवा के अगले पड़ाव में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, जिले के थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post