ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक एवं उप अभियंताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न sampann Aajtak24 NEWS



 ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक एवं उप अभियंताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न sampann Aajtak24 NEWS

 अम्बिकापुर -  ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधन इकाई के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि सरगुजा संभाग के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत भवनों का निर्माण और मरम्मत नियमित रूप से की जाती है। भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार करने और तकनीकी दृष्टि से सुदृढ़ता लाने के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण में "कंस्ट्रक्शन ऑफ बिल्डिंग एंड मेंटेनेंस" विषय पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीक्षण अभियंता और कार्यपालन अभियंता भी उपस्थित रहे। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर के प्राचार्य श्री जे.आर. पाण्डेय एवं व्याख्याता श्री प्रतीक जायसवाल ने भवन निर्माण पर और श्री प्रदीप कुमार सोनी एवं श्रीमती पल्लवी वर्मा ने भवन रखरखाव के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के 15 सहायक अभियंता एवं 26 उप अभियंता शामिल हुए, जिन्होंने प्रशिक्षण के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यों में गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post