मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने राजनांदगांव युवोदय कार्यक्रम का किया शुभारंभ subharambh Aajtak24 NEWS


मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने राजनांदगांव युवोदय कार्यक्रम का किया शुभारंभ subharambh Aajtak24 NEWS

 राजनांदगांव -  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल ने आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बरगा में "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत "युवोदय" का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और सांसद श्री संतोष पाण्डेय भी उपस्थित थे।

"युवोदय" कार्यक्रम जिला प्रशासन और यूनिसेफ की संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य मातृत्व-बाल स्वास्थ्य, पोषण, जल संरक्षण, स्वच्छता, और किशोरावस्था के विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जनभागीदारी को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम युवा शक्ति को एक मंच प्रदान करता है, ताकि वे समाज और देश की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि "युवोदय" एक ऐसा मंच है जहां ऊर्जावान युवा अपनी भागीदारी से सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए दृढ़संकल्पित होकर काम करेंगे। यह पहल राजनांदगांव के एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य की नींव रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह, श्री मधुसूदन यादव, और कई अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। 70 से अधिक युवोदय स्वयंसेवी भी इस मौके पर शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post