लारा में डायरिया के सभी मरीजों की स्थिति सामान्य samanya Aajtak24 News


लारा में डायरिया के सभी मरीजों की स्थिति सामान्य samanya Aajtak24 News

रायगढ़ - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बदलते मौसम के कारण मौसमी बीमारियाँ जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी दस्त के प्रकरण बढ़ रहे है। रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड अंतर्गत ग्राम लारा में डायरिया के विगत कुछ दिनों में लगभग 30 केस पाये गये है, जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद नायक द्वारा विकासखण्ड स्तरीय चिकित्सकीय दल का गठन कर शिविर लगाकर प्रात: कालीन एवं रात्रिकालीन ड्यूटी किया जा रहा है, सभी मरीजों की स्थिति वर्तमान में सामान्य है। मरीजों की इलाज एवं दवाईयाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है, साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन द्वारा कार्य किया जा रहा है। विगत कुछ दिनों में अन्य कारणों से मृत्यु हुई है, जिसका कारण वृद्धावस्था, लीवर संक्रमण एवं दुर्घटना है। उपरोक्त मृत्यु का कारण डायरिया नहीं है। डायरिया के प्रकरण में लगातार कमी आ रही है एवं स्थिति नियंत्रण में है। चिकित्सकीय दल द्वारा भ्रमण कर स्त्रोतो का चिन्हांकन पी.एच.ई. विभाग के समन्वय द्वारा जाँच कराया गया है। गांव के पानी के स्त्रोतों में क्लोरिन डलवाया गया है। समस्त ग्रामवासियों को पानी उबालकर ठंडा कर पीने एवं उल्टी दस्त होने पर ओ.आर.एस. एवं जिंक की गोली का उपयोग हेतु सुझाव दिया गया है। इन संक्रामक रोगों के समुचित उपचार रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु हर स्तर पर सर्तकता बरतने एवं हर संभव नियंत्रण करने की आवश्यकता है। जिससे मौसमी बीमारियों से बचा जा सके।



Post a Comment

Previous Post Next Post