संपूर्णता अभियान, स्वच्छता पखवाड़ा के तहत निकाली गई जनजागरूकता रैली reli Aajtak24 News |
सुकमा - संपूर्णता अभियान अंतर्गत आकांक्षी जिला सुकमा में विभिन्न प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक महत्वपूर्ण पहल की गई, जिसका उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वच्छता पर जागरूकता फैलाना था। शिक्षक और छात्र एकजुट होकर ग्रामीणों को बेटियों की शिक्षा और स्वच्छता के महत्व से अवगत कराने के लिए रैली रंगोली बनाकर और शिक्षा एवं स्वच्छता संबंधित नारे के माध्यम से प्रेरित ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। इस दौरान छात्राओं ने घर-घर जाकर जागरूकता फैलाई और रंगोली व चित्रों के जरिए अपने विचार व्यक्त किए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत के कुशल मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छ पर्यावरण और बालिका शिक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रेरित किया।