![]() |
मरवाही विकासखण्ड के ग्राम ऐंठी में सभी घरों में नल-जल प्रदाय प्रारंभ prarambha Aajtak24 News |
गौरेला पेंड्रा मरवाही - जल जीवन मिशन के तहत मरवाही विकासखण्ड के ग्राम ऐंठी में सभी घरों में नल-जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया गया है तथा संचालन एवं संधारण हेतु पंचायत को हस्तातंरण कर दिया गया है। जल जीवन मिशन के तहत जिले के गांवों के सभी घरों में नल से जल प्रदाय करने की मुहिम में मरवाही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोदवाही, लरकेनी, बदरौली एवं अमेराटिकरा और गौरेला विकासखण्ड के ग्राम बेदरखोदरा के सभी घरों में जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया गया है। ग्राम ऐंठी के सामुदायिक भवन में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम के सरपंच, सचिव, ग्राम स्तरीय समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। नल-जल योजना योजना को सुचारू रूप से चलाने हेतु ग्रामवासियों की सहमति से जल कर तय किया गया। समिति के सभी सदस्यों को योजना संचालन-संधारण के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई। ग्राम सभा में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के तहत पानी का सीमित मात्रा में उपयोग करने, जल बचाव, किचन, गार्डन जैसे विषयों पर चर्चा की गई और उन्हें जागरूक किया गया।