खनिज जांच टीम ने तीन ट्रेक्टर को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा pakda Aajtak24 News

 

खनिज जांच टीम ने तीन ट्रेक्टर को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा pakda Aajtak24 News 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ - कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशन और खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज के मार्गदर्शन मे खनिज विभाग द्वारा गुरुवार को  सारंगढ़ तहसील क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौण खनिज रेत का अवैध परिवहन में संलिप्त 03 वाहनो पर कार्यवाही की गई। इसमें 01 ट्रैक्टर को थाना प्रभारी सारंगढ़ एवम 02 ट्रैक्टर को खनिज जांच चौकी टिमरलगा के सुपुर्दगी में दिया गया है। छत्तीसगढ़ खान एवम खनिज (विकास एवम विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत यह कार्यवाही किया गया है। खनिज जांच टीम में दीपक पटेल, अनुराग नन्द सहित अन्य शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post