शराब सेवन कर ड्यूटी आने वाले प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक हुए निलंबित nilambit Aajtak24 News


शराब सेवन कर ड्यूटी आने वाले प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक हुए निलंबित nilambit Aajtak24 News 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ - कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशन में जिला में शिक्षा व्यवस्था को एक नए आयाम देने जमीनी स्तर पर सतत मॉनिटरिंग किया जा रहा है। मद्य पान सेवन कर स्कूल आने वाले प्रधान पाठक साधराम खटकर और सहायक शिक्षक सुकुल बाबू भास्कर शासकीय प्राथमिक विद्यालय चारभाठा विकासखंड बिलाईगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। कलेक्टर जनदर्शन में ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया, जिस पर संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू ने तत्काल जांच कर प्रतिवेदन जमा करने  विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ को निर्देशित किया था, जिसके पालन में विगत 2 सितंबर को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने तत्काल प्रभाव से उक्त दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबित आदेश मे निलंबन अवधि में दोनो शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलाईगढ़ किया गया है और निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post