आपरेशन हवालात के तहत फरार ईनामी स्थाई वारंटी थाना राजपुर पुलिस की गिरफ्त में me Aajtak24 News

 

आपरेशन हवालात के तहत फरार ईनामी स्थाई वारंटी थाना राजपुर पुलिस की गिरफ्त में me Aajtak24 News

बड़वानी - पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद व्दारा स्थाई वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु जिले में आपरेशन हवालात चलाया जा रहा है ऑपरेशन के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक वारंटियों की धर पड़ हेतु निर्देश दिये गये।  राजपुर थाना प्रभारी विक्रमसिंह बामनिया ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन में व अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री आयुष कुमार अलावा राजपुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक एवं तकनिकी माध्यम से स्थाई वारंटी रामचंद्र पिता केशु निहाल निवासी ग्राम नंदगांव की लगातार नंदगांव में तलाश करते मुखबिर द्वारा स्थाई वारंटी रामचंद्र पिता केशु निहाल निवासी ग्राम नंदगांव का अपने घर पर होने की सूचना पर टीम द्वारा स्थाई वारंटी रामचंद्र की तलाश उसके घर पर करते अपने घर पर उपस्थित मिला जिसका नाम पता पुछते अपना नाम रामचंद्र पिता केशु निहाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम नंदगांव का होना बताया जिसे गिरफ्तार कर थाना लाये। उक्त स्थाई वारंटी वर्ष 2019 के लड़ाई झगडे के मामले में फरार चल रहा था। स्थाई वारंटी रामचंद्र को माननीय न्यायालय राजपुर के समक्ष पैश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंटी रामचंद्र का जेल वारंट बनाने से स्थाई वारंटी को केन्द्रीय जेल बड़वानी दाखिल किया गया। विशेष भूमिकाः- निरी. विक्रमसिंह बामनिया, सउनि झाबरसिंह गोयल, आरक्षक – राधेश्याम सोलंकी, नानसिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही है। थाना प्रभारी विक्रमसिहं बामनिया ने बताया कि स्थाई वारंटीयों के खिलाफ राजपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post