सोनार की दुकान में चोरी करने वाला आरोपी थाना खेतिया पुलिस की गिरफ्त में me Aajtak24 News


सोनार की दुकान में चोरी करने वाला आरोपी थाना खेतिया पुलिस की गिरफ्त में me Aajtak24 News

बड़वानी - पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण रखने व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की धर पकड़ हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारी प्रभारियों व राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मेंदिनाक 24.06.2024 को थाना खेतिया पर फरियादी सुरेश पिता राजाराम सोनी ने रिपोर्ट किया की एक अज्ञात व्यक्ति सोने की वाटी, एक अंगुठी सोने की बच्चे की व 24 छोटे छोटे मोती के दाने जो उस डब्बी में रखे थे जिसकी कुल किमत लगभग 70,000 रुपये है चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अप क्र 146/2024 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री अनिल पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर श्री आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खेतिया सुनिता मण्डलोई के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर तंत्र सक्रिय कर आरोपी साबिर अली पिता आशिक अली ईरानी उम्र 60 वर्ष निवासी अमन कालोनी,शिया मस्जिद के पिछे, हाउसिंग बोर्ड, निसातपुरा थाना निसातपुरा जिला भोपाल को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से चोरी गया मश्रुका में से 4 नग सोने के मोती के दाने जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को सब जेल सेंधवा दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खेतिया निरी सुनिता मण्डलोई, सउनि आन्नद तिवारी, का.वा. सउनि बाबुलाल सोलंकी, आर. 421 हेमन्त मण्डलोई, आर 576 हेमन्त, सैनिक 124 अज्जवल गुप्ता , सै 76 अभय सिरसाठ का विशेष योगदान रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post