राजौर में नर्मदा नदी में नाव पलटी, सात मजदूरों को बचाया गया, एक लापता lapata Aajtak24 News


राजौर में नर्मदा नदी में नाव पलटी, सात मजदूरों को बचाया गया, एक लापता lapata Aajtak24 News 

देवास - खातेगांव तहसील के राजौर में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब नर्मदा नदी में एक नाव पलट गई। इस नाव में सवार आठ मजदूर नदी से अवैध रूप से रेत निकालने जा रहे थे। घटना के दौरान सात मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन एक मजदूर अभी भी लापता है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ, जब स्थानीय नाविकों ने नदी के बीच एक नाव को डूबते हुए देखा। नाव पलटने की जानकारी मिलते ही राकेश केवट और पंकज केवट सहित कुछ स्थानीय नाविक तुरंत अपनी नाव लेकर मौके पर पहुंचे और सात मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने में सफल रहे। बचाए गए मजदूरों ने बताया कि वे आठ लोग थे, लेकिन एक साथी अभी भी गायब है, जिसकी तलाश जारी है। ये सभी मजदूर मिर्जापुर के निवासी बताए जा रहे हैं, जो नर्मदा नदी से अवैध रूप से रेत निकालने का काम कर रहे थे। नाव तमखान के शाकिर खान की बताई जा रही है। जान जोखिम में डालकर अवैध रेत खनन का काम नर्मदा नदी में अवैध रेत खनन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मजदूरों द्वारा डुबकी लगाकर रेत निकाली जाती है और फिर उसे नाव के जरिए किनारे लाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरा जाता है। इस अवैध रेत को बाद में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा अवैध खनन पर रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लापता मजदूर की तलाश के लिए प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर प्रयास कर रहे हैं। 



Post a Comment

Previous Post Next Post