![]() |
ऋषी पंचमी पर व्रत रख महिलाओं ने किया सर्पणी नदि में स्नानए दान dan Aajtak24 News |
पांढुरना - अर्धनारिश्वर ज्योतिर्लिंग संस्थान मोहगांव में ऋषी पंचमी का उत्सव बडे धुमधाम से संपन्न हुआं विगत 2 दिनो से संस्थान में ऋषी पंचमी उत्सव की तैयारी होने लगी जिसमें नगर पुलिस प्रषासन द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्थाए नगर परिषद प्रषासन द्वारा सफाई पेयजल व्यवस्थाए मंदिर संस्थान द्वारा भक्तों के भोजन प्रसाद आदि व्यवस्था की गईए पुजारी ब्राम्हण द्वारा सप्त ऋषी कष्यपए अत्रिए भारद्वाजए विष्वामित्रए गौतमए जमदग्नि एवं वषिष्ठ सहीत पतिव्रता ऋषी पत्नि अरूंधती का आव्हान कर पुजा अर्चना की जिसमें जिले के आस.पास के 6 जिलो से लागभग 2000 महिलाओं द्वारा सुबह 06 बजे से ही सर्पणी नदी तट पर स्नान कर पुजा में बढचढ कर भाग लिया गया। पुजन के साथ-साथ दोपहर 12 बजे से ह.भ.प.श्री चितांमण महाराज गुर्वेंजी की ओजस्वी वाणी से हरि किर्तन संपन्न हुआं इस अवसर पर ऋषी मंदिर बनाने में अपना अमुल्य योगदान देने के लिये ग.भा.गंगुबाई स्व.जानरावजी ब्रम्हे का सत्कार किया गया। जिसके पश्चात नगर नागद्वारी कढांई की तैयारीयां प्रारंभ की गई। इस पुन्य अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री संदिप घाटोडेए न.प.उपाध्यक्षा निलम दिनेष बांगडे थाना प्रभारी श्री उईके, संस्थान अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र शर्मा, महासचिव दषरथ बावनकर, सचिव रूखमांगद येलकर, कोषाध्यक्ष नाना वैद्य, सह-सचिव दिनेष बांगडे आदि मुख्य रूप से उपस्थि थे।