![]() |
सरदार पटेल महाविद्यालय में गणेशजी की स्थापना धूमधाम से की ki Aajtak24 News |
खरगोन - गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर विद्यार्थियों के नेतृत्व में विघ्नहर्ता गजानन गणपति की मिट्टी की सुंदर मूर्ति को महाविद्यालय के परिसर में स्थापित किया गयी! पहले मुख्य बाजार से खुली जीप में ढोल बाजे से आनंद के साथ शोभायात्रा निकालकर उत्साहपूर्वक मंगल प्रवेश कराया गया। इसके पश्चात विधि विधान से मंत्रोचार द्वारा महाविद्यालय संचालक बीएम पाटीदार ने पूजन कर मूर्ति स्थापित की। सभी विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय परिवार के शिक्षकगण और सभी सदस्य पारंपरिक भारतीय वेष भूषा में उपस्थित रहे। सभी ने विघ्नहर्ता की भावपूर्ण मंगलमय आरती उतारकर बल, बुद्धि और सभी देशवासियों के लिए मंगलमय जीवन की कामना की । पुष्पअर्पित और प्रसाद वितरण पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
Tags
khargon