ढाबा मे अवैध शराब बिक्री करने वाले पर कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News

 

ढाबा मे अवैध शराब बिक्री करने वाले पर कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News 

राजनांदगांव - पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में गणेश चतुर्थी में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले मे अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान कार्यवाही मे दिनांक 08.09.2024 के रात्रि मे मुखबीर सूचना पर  तिलाई ढाबा अवैध शराब बिक्री करने के आरोपी राजेश सिंह पिता श्रीकांत सिंह उम्र 50 साल साकिन बीएनसी मिलचाल वार्ड नं. 15 बल्देवबाग थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0 को अवैध शराब बिक्री करते मौके पर पकड़ा गया जिसके कब्जे से अलग कंपनी का कुल 17 पौवा देशी-अंग्रेजी शराब जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। असामाजिक तत्व, बदमाश के विरूद्ध जारी अभियान मे स्टेशनपारा शंकरपुर  में शांति भंग करने के उद्देश्य से शराब पीकर आम जगह मे आने जाने वाले आम जनता  को गाली गलौच विवाद कर रहे बदमाश अजय उर्फ अज्जू ठाकुर पिता विजय ठाकुर उम्र 23 साल साकिन शंकरपुर बजरंग चौक पुलिस चौकी चिखली राजनांदगांव और इसी प्रकार शराब पीकर मोहल्ले मे लोगो को मेरे खिलाफ पुलिस मे मुखबीरी करके मुझे पुलिस मे पकड़वाये हो कहकर गाली गलौच कर वाद विवाद कर रहे मल्हार उर्फ लक्की जांगड़े पिता विरेन्द्र जांगड़े उम्र 29 साल साकिन स्टेशनपारा ओपी चिखली राजनांदगांव को मौके पर पहुंच कर समझाईश दी गई जिससे और उग्र होकर लड़ाई झगड़ा मे आमादा हो गया शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनो असामाजिक व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 170/126,135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही कर मान.न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया। अवैध शराब बेचने वाले, असमाजिक तत्वो, गुण्डा बदमाशो के विरूद्ध सतत् अभियान कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुहन टण्डन, प्र.आर. अरूण कुमार नेताम, अरविंद साहू, आर0 सिन्धु सिन्हा, सुनील बैरागी, मिर्जा असलम, एवं मनोज जैन चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post