खरसिया पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई karyawahi Aajtak24 News


खरसिया पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई karyawahi Aajtak24 News

रायगढ़ -  रात्रि खरसिया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चौकी खरसिया पुलिस ने रायगढ़ चौंक के पास  घेराबंदी कर शराब रेड की कार्रवाई की, जहां एक व्यक्ति को बैग में अवैध शराब की तस्करी करते पकड़ा गया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने अपना नाम संदीप पटेल (पिता भोजराम पटेल), उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम चपले बायंक चौक बताया। आरोपित संदीप पटेल से 28 पाव गोल्डन गोवा सुपीरियर व्हिस्की, 05 पाव देशी मसाला मदिरा मिला। पुलिस ने उक्त शराब के संबंध में कागजात प्रस्तुत करने नोटिस लिखित में दी। इसके बाद अवैध शराब की जप्ती कर, संदीप पटेल के खिलाफ धारा 34(2) और 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। खरसिया पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। 



Post a Comment

Previous Post Next Post