घर से नगदी एवं बर्तन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News


घर से नगदी एवं बर्तन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News

सरगुजा - पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रामचंद्र साकिन बेलखरिखा थाना दरिमा द्वारा दिनांक 12/09/24 कों थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 11/09/24 कों घर में ताला लगाकर पास चौक के पास गया हुआ था कुछ देर बाद गाँव का भगवान दास जो काम कर वापस आ रहा था जो बताया कि गाँव का साधारण नागेश अपने हाथ में 02 लोटा लेकर जाते हुए दिखाई देना बताया तब प्रार्थी कों शंका होने पर अपने घर जाकर देखा तो पास में गाँव का तमजीत खान मिला और घर का ताला टुटा होना पाया जो तमजीत से ताला टूटे होने के बारे में पूछताछ करने पर बहु का घर में होना बोलकर मौक़े से भाग गया तब प्रार्थी घर के अंदर जाकर देखा तो चोरी की जानकारी पता चली आरोपी के निवास से घर के बर्तन एवं 15000/- नगद चोरी कर लिए जाने पर मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 126/24 धारा 331(4), 305, 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मामले में शामिल आरोपियों कों पकड़कर पूछताछ किया गया  जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) तमजीत खान उम्र 19 वर्ष साकिन बेलखरीखा थाना दरिमा (02) साधारण नागेश उम्र 20 वर्ष साकिन बेलखरीखा थाना दरिमा का होना बताया आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने प्रार्थी के घर में चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया एवं चोरी किये गए नगदी रकम 15000/- कों आपस में बाट लेना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम dwaraआरोपियों के कब्जे से घर से चोरी किया गया कासे का बर्तन एवं 1000/- नगद बरामद किया गया हैं, शेष रकम आरोपियों द्वारा खर्च हो जाना बताया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक संजय केरकेट्टा, जगेश्वर बघेल, राज जायसवाल शामिल रहे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post