बाल अपराध और साइबर सुरक्षा पर परिचर्चा: कांकेर पुलिस ने छात्रों को किया जागरूक jagruk Aajtak24 News |
कांकेर- 28 सितम्बर 2024: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई. के. एलिसेला के आदेशानुसार पी. एम. श्री नरहरदेव स्कूल कांकेर में बाल अपराध, साइबर सुरक्षा, यातायात सुरक्षा, और बच्चों के अधिकार व कर्तव्यों पर एक विशेष चर्चा आयोजित की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, यातायात प्रभारी दीपक सॉव, महिला रक्षा टीम की प्रभारी सउनि. शशिकला साहू, महिला प्रधान आरक्षक शौसिल्या टेकाम और उनकी टीम द्वारा बच्चों को इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया गया।
चर्चा के दौरान स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक सवाल-जवाब किए, जिनका उत्तर देकर उनके ज्ञान को बढ़ाया गया। बच्चों के इस सक्रिय सहभागिता के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रचना श्रीवास्तव, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित र
Tags
kanker