मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा सरकण्डा पुलिस के हत्थे hatthe Aajtak24 News


मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा सरकण्डा पुलिस के हत्थे hatthe Aajtak24 News 

बिलासपुर - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विश्वास महरोलिया पिता ओमकार उम्र 29 वर्ष निवासी ऋषभ म्यूजिक क्लास के सामने बहतराई ने दिनांक 09.11.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने बजाज पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 इक्यू 2756 को अपने चचेरा भाई ऋतिक महरोलिया निवासी भूकम्प अटल आवास को चलाने के लिए दिया था। दिनांक  09.11.2023 के सुबह मेरा भाई ऋतिक महरोलिया मुझे बताया कि रात्रि करीब 09.30 बजे मोटर सायकल को अपने घर के सामने खड़ी किया था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, पतासाजी के दौरान दिनांक  14.09.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि सतीश यादव नामक युवक चोरी के पल्सर मोटर सायकल में घूमता है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. तोपसिंह नवरंग के निर्देशन में तत्काल टीम तैयार कर सतीश यादव को घेराबंदी कर उसके सकुनत पर मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया। जिसे उक्त मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर भूकम्प अटल आवास से चोरी करना बताया। जो उक्त अपराध की मशरूका होना पाये जाने से मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक  CG 10 EQ 2756 को प्रकरण में जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post