जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा संगठित ट्रक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ Fandafod Aajtak24 news |
बलौदाबाजार-भाटापारा में पुलिस ने सड़क किनारे खड़े ट्रकों से बैटरी, पहिए और जैक चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। 29 सितंबर 2024 को हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं।
पुलिस टीम ने गिरोह के सदस्यों से ₹4,70,000 कीमत के 22 पहिए, 4 जैक, 8 बैटरी और 4 डिस्क बरामद किए। इसके बाद, 30 सितंबर 2024 को पुलिस ने विभिन्न स्थानों से ₹3,25,000 मूल्य के 5 बैटरी और 5 पहिए फिर से बरामद किए।
इस कार्रवाई में साइबर सेल की तकनीकी टीम और भाटापारा शहर में लगे सिटी सर्विलांस सिस्टम की मदद ली गई। पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से चोरी के सामान के अलावा चोरी करने में इस्तेमाल की गई एक कार, एक ऑटो, और अन्य औजार भी जप्त किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह से अब तक कुल ₹7,95,000 कीमत का चुराया गया सामान बरामद किया जा चुका है। मामले की जांच और विवेचना जारी है, और पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए प्रयासरत है।