स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल हुए कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम netam Aajtak24 news |
बलरामपुर - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी आह्वान पर जिले में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में विकासखण्ड राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने भाग लिया। उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की और सभी को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
मंत्री श्री नेताम ने इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ सामूहिक श्रमदान में भी भाग लिया। उन्होंने स्वच्छता दीदियों के साथ संवाद करते हुए उनके हालचाल भी पूछे। उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी ने 'स्वच्छ भारत' का सपना देखा था। हमें उनके इस सपने को साकार करने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।"
इस वर्ष, स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, जिसके उपलक्ष्य में 02 अक्टूबर 2024 तक 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है।
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, नगर पंचायत अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिकों, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मंत्री श्री नेताम ने सभी से स्वच्छता अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।