पुरानी भिलाई पुलिस ने युवती का खोया बैग खोजा, युवती ने पुलिस को किया धन्यवाद dhanyawad Aajtak24 News


पुरानी भिलाई पुलिस ने युवती का खोया बैग खोजा, युवती ने पुलिस को किया धन्यवाद dhanyawad Aajtak24 News

दुर्ग /भिलाई - ग्राम घुघुवा की निवासी सविता भारती, उम्र 25 वर्ष, ने 6 सितम्बर 2024 को थाना पुरानी भिलाई में अपनी गुम बैग के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। सविता भारती ने बताया कि वह भिलाई 03 मार्केट से आटो में बैठकर सिरसागेट के पास उतरी और अपने बैग को आटो में भूल गई। इस बैग में स्कूल के मार्कशीट, आधार कार्ड, ए.टी.एम. कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। बैग को ढूंढ़ने के लिए सविता ने भिलाई 03 और चरोदा में प्रयास किए, लेकिन बैग नहीं मिला। इसके बाद उसने 6 सितम्बर को थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी पुरानी भिलाई के निर्देशन में पुलिसकर्मी आरक्षक क्रमांक 934 प्रवीण सरजारे ने निरंतर प्रयास करके 12 सितम्बर को गुम बैग को खोज लिया और सविता को सौंपा। बैग मिलने से सविता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए आरक्षक प्रवीण सरजारे की सराहना की जा रही है। सविता की खुशी और राहत के इस क्षण ने पुलिस की उत्कृष्ट सेवा की एक और मिसाल पेश की है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post