धान खरीदी में बड़ी अनियमितता: रायगढ़ की सहकारी समिति के चार कर्मचारियों पर एफआईआर DHAN Aajtak24 News |
रायगढ़ - खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के दौरान धान खरीदी में आ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्या. राजपुर के कर्मचारियों द्वारा गंभीर आर्थिक अनियमितताएं की गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप शासन को लगभग 1.40 करोड़ रुपये की हानि हुई है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर खाद्य, सहकारिता और अपेक्स बैंक के अधिकारियों ने मामले की जांच की और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की।
खाद्य अधिकारी श्री खुमेश्वर सिंह के अनुसार, समिति में हुए भौतिक सत्यापन में 4366.80 क्विंटल धान की कमी पाई गई, जिसकी कीमत प्रति क्विंटल 3100 रुपये है। इसके अलावा, बारदाना की भी कमी सामने आई, जिसमें नया बारदाना 5459 नग, पुराना बारदाना 5459 नग और पीडीएस बारदाना 1340 नग शामिल हैं। इस मामले में कुल हानि 1 करोड़ 41 लाख 10 हजार 911.82 रुपये की रिपोर्ट की गई है।
कलेक्टर गोयल के निर्देश पर लैलूंगा थाने में चार कर्मचारियों—प्रभारी प्रबंधक, खरीदी प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर और बारदाना प्रभारी—के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह कार्रवाई शासन को हुई आर्थिक क्षति के मद्देनजर की गई है