एसएसपी रायपुर देर रात निकले गणेश पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था देखने dekhane Aajtak24 News

 

एसएसपी रायपुर देर रात निकले गणेश पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था देखने dekhane Aajtak24 News 

रायपुर - पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह देर रात गणेश पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए निकल कर लिए स्थिति का जायजा लिए। कुछ जगह समितियों के सदस्यों से भेंट कर आवश्यक चर्चा की विशेष कर वालंटियर लगाने की बात कही। पुरानी बस्ती के लाखे नगर में पूजा पंडाल के पास हो देर रात हो रही भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट करने का दिया निर्देश। देर रात तक काफी तेज आवाज में बज रहे डीजे की शिकायतों पर कार्यवाही के दिए निर्देश। सीएसपी आजाद चौक अमन झा और सीएसपी सिविल लाईन भी अजय कुमार उनके साथ रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post