डोंगरगढ़ थाना में गणेश उत्सव, विश्वकर्मा पूजा और इद-ए-मिलाद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक bhaithak Aajtak24 News


डोंगरगढ़ थाना में गणेश उत्सव, विश्वकर्मा पूजा और इद-ए-मिलाद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक bhaithak Aajtak24 News 

राजनांदगांव - गणेश उत्सव, विश्वकर्मा पूजा और इद-ए-मिलाद के त्यौहारों को लेकर डोंगरगढ़ थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम श्री मनोज मरकाम, एसडीओपी श्री आशीष कुंजाम और थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने की। बैठक में डोंगरगढ़ शहर की गणेश उत्सव समितियों, झांकी उत्सव समितियों के सदस्य, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और सर्व समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान, इन प्रमुख त्यौहारों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। सभी उपस्थित लोगों से सुझाव प्राप्त किए गए और त्यौहारों को शांतिपूर्वक और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। पुलिस अधिकारियों ने अपील की कि गणेश उत्सव, विश्वकर्मा पूजा और इद-ए-मिलाद के दौरान किसी भी प्रकार की झगड़े, मारपीट, या हुड़दंग से बचते हुए इन त्यौहारों का आनंद उठाया जाए। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे आपसी समझदारी और सहयोग के साथ त्यौहारों को मनाएं ताकि नगर में शांति और सौहार्द बना रहे। इस प्रकार की पहल से त्यौहारों के दौरान साम्प्रदायिक तनाव कम होगा और सभी समुदायों के बीच भाईचारा बढ़ेगा।



 

Post a Comment

Previous Post Next Post