पोषण माह को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक bhaithak Aajtak24 News

 

पोषण माह को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक bhaithak Aajtak24 News 

खरगोन - कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता मे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह 2024 के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। पोषण माह 01 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक मनाया जाना है। पोषण अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण को समग्र रूप को बेहतर बनाने का प्रयास करना है। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी विभागों को पोषण माह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों को करने मेे महिला एवं बाल विकास को सहयोग करने के लिए निर्देशित किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती अवास्या द्वारा सभी विभागों को उनके द्वारा पोषण माह मे आयोजित की जाने वाली गतिविधियो से अवगत कराया गया। 05 सितंबर को जिले की सभी मिडिल एवं हायर सेकेन्डरी स्कूलों में एवं जिले के समस्त महाविद्यालयों में सितम्बर के दूसरे सप्ताह पोषण उत्सव मनाया जाएगा। जिसकी विषयवस्तु पोषण भी पढ़ाई भी, आईएफए की गोलियों का सेवन, श्री अन्न (मोटे अनाज) का भोजन में उपयोग, जंक फूड के नुकसान आदि होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनवाडी केन्द्र के समस्त बच्चों एवं स्कूलों, छात्रावासों के लिये एनिमिया शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। कृषि विभाग के सहयोग से पंचायत स्तर पर पोषण वाटिका लगाने कहा गया। जिसमें स्थानीय रूप से उपलब्ध और पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियां, फूल और औषधीय पौधे शामिल हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post