कलेक्टर ने हमर लक्ष्य के तहत विषय विशेषज्ञों की ली बैठक bhaithak Aajtak24 News

 

कलेक्टर ने हमर लक्ष्य के तहत विषय विशेषज्ञों की ली बैठक bhaithak Aajtak24 News 

कांकेर -  जिला प्रशासन द्वारा हमर लक्ष्य कार्यक्रम के तहत विषय विशेषज्ञों की गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में  कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं में राज्य में जिले को दूसरा स्थान हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आगे भी सभी शिक्षक और विद्यार्थी इसी तरह मेहनत करते रहें, निश्चित ही अच्छे परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि अब हमें उन बिन्दुओं पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, जहां विद्यार्थी पिछड़ रहे हैं। बोर्ड परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन नहीं करने वाले विद्यालयों एवं शिक्षकों का चिन्हांकन कर कारण का पता लगाएं और उनमें सुधार हेतु कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कुछ विद्यार्थियों के लगातार अनुपस्थित रहने पर चिंता व्यक्त करते हुए अनुरोध कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विषयगत व्याख्याताओं के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने जिले के सभी हाई एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों में रिमेडियल कक्षाओं का संचालन करने के भी निर्देश दिए। जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमीत अग्रवाल ने कोर कमेटी के सभी सदस्यों को मिशन मोड में कार्य करने हेतु प्रेरित किया और कार्ययोजना को जिले में तत्काल लागू करने को कहा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक पटेल ने हमर लक्ष्य के बिन्दुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सदस्यों को माह सितम्बर से दिसम्बर तक की कार्ययोजना को मूर्त रूप देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही यह भी बताया कि सभी विद्यालय 15 दिसम्बर 2024 तक पाठयक्रम पूर्ण करेंगे, दिसम्बर माह में अर्धवार्षिक परीक्षा एवं जनवरी माह में प्री बोर्ड वार्षिक परीक्षा आयोजित किए जाएगी। उल्लेखनीय है कि बोर्ड कक्षाओं में और बेहतर प्रदर्शन के लिए मासिक, त्रैमासिक टेस्ट, अर्धवार्षिकी एवं प्रीबोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्र तैयार कर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post