खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ग्रामवासियों के साथ सुनी प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात bat Aajtak24 News |
बेमेतरा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 114वें एपिसोड को नवागढ़ के ग्राम बेलटुकरी में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने आम नागरिकों के साथ सुना। इस अवसर पर मंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री द्वारा देश की छिपी प्रतिभाओं और विकास में योगदान देने वालों को मंच देने की सराहना की, जिससे लोग प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।
प्रधानमंत्री ने स्वच्छता और संस्कारों पर देश में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों को उजागर किया, जिससे प्रेरित होकर लोग आगे बढ़ रहे हैं। 'मन की बात' कार्यक्रम के 10 वर्ष पूरे होने पर भी मंत्री बघेल ने इसे देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम के दौरान समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
Tags
bemetra