विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों के आधार पंजीयन एवं अद्यतन कार्य हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय मेगा आधार शिविर का आयोजन Ayojan Aajtak24 News |
अम्बिकापुर - कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के शत-प्रतिशत हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पहाड़ी कोरवा जनजाति के हितग्राहियों के आधार पंजीयन एवं अद्यतन कार्य हेतु लाइवलीहुड कॉलेज, अम्बिकापुर में एक दिवसीय जिला स्तरीय मेगा आधार शिविर का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने स्वयं शिविर में पहुंचकर उसकी समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस शिविर में सभी विकासखंडों से पहाड़ी कोरवा जनजाति के कुल 230 हितग्राहियों को आधार कार्ड एनरोलमेंट और आधार अपडेट के लिए लाया गया।
इस अवसर पर, हितग्राहियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी उपस्थित रही, जिससे उन्हें समुचित स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की गईं। इस पहल का उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजातियों के बीच शासकीय योजनाओं के लाभ को सुनिश्चित करना है।