अपराधिक गतिविधियो पर पोड़ी पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी jari Aajtak24 News


अपराधिक गतिविधियो पर पोड़ी पुलिस की लगातार  कार्यवाही जारी jari Aajtak24 News 

कबीरधाम - जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा नशे के रोकथाम तथा सभी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने समस्त  थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री  विकास कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन में,   पोड़ी पुलिस द्वारा ग्राम खड़ावदा कला खड़ावदा कला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए ओम प्रकाश साहू पिता शंभू राम साहू उम्र 35 वर्ष, भगवती साहू पिता मिलाऊ साहू उम्र 45 वर्ष ,होली राम साहू पिता पंचराम साहू उम्र 24 वर्ष, रामनाथ साहू पिता मिलाऊ साहू उम्र 40 वर्ष, कलेज श्रीवास पिता अनुज श्रीवास उम्र 42 वर्ष, श्याम प्रसाद यादव पिता गिरधारी यादव उम्र 32 वर्ष,सभी निवासी खदौड़ा कला शंकर साहू पिता जवाहरलाल साहू उम्र 48 वर्ष ग्राम पांडा तराई  जो गांव के रामनाथ साहू के घर के सामने हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन पर रेड कार्रवाई कर उक्त आरोपियों कब्जे से 52 पत्ती ताश की गड्डी एवम् 8300 रुपए नगद को जप्त किया जाकर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम  के तहत कार्रवाई की गई है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post