कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित aayojit Aajtak24 News |
श्योपुर - कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने जनसुनवाई के दौरान दो हितग्राहियों को संबल येाजना में लाभ देने के निर्देश दिये, इसके साथ ही अन्य दो हितग्राहियों को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में उनके प्रकरण स्वीकृत हैं तथा शीघ्र ही बैंक खातांे में सहायता राशि प्राप्त होगी। जन सुनवाई के दौरान विधवा महिला श्रीमति पंसूरी बाई की सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी मौके पर स्वीकृत करने की कार्रवाई की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री डॉ. अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्री मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री वायएस तोमर एवं श्री बी.एस. श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें। जनसुनवाई के दौरान 168 आवेदन प्राप्त हुए।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में मिलेगा लाभ
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान श्रीमती सुमेशी आदिवासी निवासी दांतरदा खुर्द पत्नि स्व. श्री रघुवीर आदिवासी को अवगत कराया गया कि संबल योजना के तहत राशि स्वीकृत होकर एफपीओ जारी हो चुका है। इसी प्रकार श्रीमती राजी बाई पत्नि स्व. श्री दारा सिंह निवासी गुरनावदा को भी उनके द्वारा संबल योजना के तहत लाभ दिये जाने संबंधी आवेदन के परीक्षण उपरांत जानकारी दी गई कि प्रकरण स्वीकृत है तथा एफपीओ जारी हो चुका है, राज्य स्तर से ऑनलाइन राशि का भुगतान बैंक खाते में शीघ्र ही होगा। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने श्रीमती अंगुरी बाई आदिवासी निवासी वार्ड 12 श्योपुर तथा श्रीमती सोनी आदिवासी निवासी वार्ड 12 मंडी का सहराना श्योपुर के आवेदन पर संबल योजना के तहत लाभ दिये जाने के निर्देश सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया को दिये गये।
बीपीएल सूची में नाम शामिल करने के निर्देश
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान वार्ड 11 श्योपुर निवासी श्री रामप्रकाश गुप्ता का नाम बीपीएल सूची में दर्ज किये जाने के निर्देश एसडीएम श्री मनोज गढवाल को दिये गये, साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये गये।
ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत फिलोजपुरा के ग्रामीणों द्वारा पूर्व पदस्थ जीआरएस की आवास योजना अंतर्गत अनियमितताओं के मामले में की गई शिकायत पर सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस मामले में श्री अनिल आदिवासी एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा पूर्व पदस्थ जीआरएस की शिकायत की गई है।