पनीर फैक्ट्री पर मुकदमा कायम करने को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी को सौंपा आवेदन aavedan Aajtak24 News |
सीहोर - जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने कोतवाली थाना पहुंचकर कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मालवीय को एक आवेदन सौंपा । आवेदन के माध्यम से पंकज शर्मा ने कोतवाली थाना प्रभारी से उनके थाना क्षेत्र में आने वाली पिपलिया मीरा गांव स्थित पनीर फैक्ट्री तथा उसके प्रबंधन पर धर्मप्रेमियों की धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में मुकदमा कायम करने की मांग की । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पंकज शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों हिंदुओं की आस्था के सबसे बड़े केंद्र तिरुपति बालाजी मंदिर के महाप्रसादम में पशु चर्बी के इस्तेमाल का सनसनीखेज मामला सामने आया था और ये खुलासा स्वयं आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया था । ठीक ऐसा ही एक मामला सीहोर जिले में भी सामने आ रहा है जहां पिपलिया मीरा गाँव स्थित जहरीले कैमिकल से दुग्ध उत्पाद बनाने वाली जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्रा.लि. एवं मिल्क मैजिक पनीर फैक्ट्री के उत्पादों के सैंपल में पशु चर्बी के इस्तेमाल की पुष्टि भारत सरकार की प्रतिष्ठित संस्था एफएसएसएआई ने की है, जिसकी खबर कई अखबारों और चैनलों पर प्रकाशित और प्रसारित भी हुई है। पंकज शर्मा ने आगे कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा यही पशु चर्बी युक्त जहरीले दुग्ध उत्पाद विश्व प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों और धार्मिक आयोजनों में भी बांटे जाते हैं, साथ ही कई धार्मिक भंडारों और सामूहिक विवाह सहित अन्य सामूहिक कार्यक्रमों में भी इसके द्वारा यह जहरीले केमिकल और पशु चर्बी युक्त उत्पाद बांटकर समाजसेवा का ढोंग किया जाता है लेकिन इन पशु चर्बी युक्त उत्पादों के सेवन से ना केवल धर्मप्रेमियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है बल्कि ऐसे पवित्र स्थलों पर पशु चर्बी युक्त उत्पाद बांटे जाने से लाखों धर्मप्रेमियों की धार्मिक भावनाएं भी आहत होती हैं । पंकज शर्मा ने कहा कि इसके अलावा यह फैक्ट्री जहरीले उत्पाद बेचकर और अपना जहरीला पानी खुले में छोड़कर मानव जीवन और प्रकृति को भी गंभीर नुकसान पहुंचा रही है, साथ ही आर्थिक अनियमितताएं कर सरकार को कम टैक्स देकर देश की अर्थव्यवस्था को भी भारी क्षति पहुंचा रही है तथा इसके प्रबंधन पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और 2 बार इसके ऊपर जुर्माने सहित फैक्ट्री का संचालन बंद किए जाने की कार्यवाही भी हो चुकी है। पंकज शर्मा ने आगे कहा कि चूंकि यह फैक्ट्री कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है इसलिए उन्होंने कोतवाली थाना प्रभारी से पवित्र धर्मस्थलों पर ऐसे पशु चर्बी युक्त उत्पाद बांटकर इन स्थलों की पवित्रता को नष्ट करने वाली इस फैक्ट्री के प्रबंधन के खिलाफ लाखों धर्मप्रेमियों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के अपराध में रासुका और देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा कायम कर उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है ।