प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आयोजित किया गया उन्मुखीकरण कार्यक्रम Aajtak24 News |
धमतरी - कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत आवासों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम 26 एवं 27 सितम्बर को आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी जनपद पंचायत एंव क्लस्टर स्तर के अधिकारी, कर्मचारी और हितग्राही उपस्थित रहे। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को आवास योजना के मार्गदर्शिका के अनुसार आवास से संबंधित सभी जानकारी बारिकी से दी गई तथा आवासों का लेआउट भी किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 8 हजार 875 लक्षित हितग्राही हैं। इनमें धमतरी विकासखण्ड के एक हजार 507, कुरूद विकासखण्ड के एक हजार 487, मगरलोड विकासखण्ड के एक हजार 597 और नगरी विकासखण्ड के 4 हजार 284 हितग्राही शामिल हैं।
Tags
dhamtari