मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 34 वाहन चालकों के खिलाफ किया गया चालानी कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News

 

 

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 34 वाहन चालकों के खिलाफ किया गया चालानी कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News

कोंडागांव - सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने थाना अनंतपुर में चलाए गए विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान में 34 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई कर 10200 रुपए जुर्माना वसूला गया। अनंतपुर थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने हेलमेट, सीट बेल्ट,गाड़ी का समस्त दस्तावेज को रखने की अपील किया है। इस मोटर वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई करना एवं यातायात नियमों से आमजनों को जागरूक करना है। बुधवार को कुल 34 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई कर 10200 रु. समन शुल्क वसूल किया गया। थाना प्रभारी ने  वाहन चालकों से अपील की है कि यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें, अपने नाबालिग बच्चों को जब-तक वे 18 वर्ष के न हो जायें व परिवहन विभाग से वाहन चलाने का वैध लाइसेंस न बना लें कभी भी वाहन न दें। दोपहिया में तीन सवारी न चलें, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, दुर्घटना से देर भली जीवन अनमोल है।



Post a Comment

Previous Post Next Post