थाना कांकेर ने ब्लैकमेलिंग केस को 24 घंटे में सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News


थाना कांकेर ने ब्लैकमेलिंग केस को 24 घंटे में सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News 

कांकेर - थाना कांकेर ने एक महत्वपूर्ण ब्लैकमेलिंग मामले को महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। 07.09.2024 को प्रार्थीया एक्स थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुमारी एक्स जेड (उम्र 20 वर्ष) ने इंस्टाग्राम के माध्यम से आरोपी शुभम बंजारे (उम्र 19 वर्ष, निवासी बीरगांव रायपुर) से संपर्क किया था। आरोपी ने प्रार्थीया का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। इस रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 335/2024 धारा 308(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी ने एक टीम का गठन किया जो रायपुर में आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी के लिए गई। आरोपी शुभम बंजारे ने बार-बार अपनी लोकेशन बदलते हुए पुलिस को चुनौती दी। सायबर प्रभारी निरीक्षक प्रेमप्रकाश अवधिया द्वारा लगातार लोकेशन अपडेट की जानकारी प्राप्त की गई, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने रायपुर में आरोपी की घेराबंदी की और 08.09.2024 की सुबह 03 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। विवेचना के दौरान आरोपी के खिलाफ धारा 79 बीएनएस के तहत भी अपराध सबूत पाए गए, जिसे प्रकरण में जोड़ा गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इस प्रकरण के निस्तारण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी मोहसीन खान के निर्देशन तथा थाना प्रभारी मनीष नागर के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक वेदन सलामे और उनके साथियों—सउनि सोमेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकार सिंह, आरक्षक देवेंद्र मंडावी, दुर्गेश सोनवानी, और राकेश लकड़ा—की त्वरित कार्रवाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके समर्पण और समन्वय ने इस गंभीर अपराध का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया।











Post a Comment

Previous Post Next Post